
नादिया, 08 मार्च . तालाब के किनारे एक युवती का शव मिला है. घटना नदिया जिला अन्तर्गत कृष्णानगर के कोतवाली थाना इलाके की है. सूत्रों के मुताबिक हर रोज की तरह कुछ स्थानीय निवासी बुधवार (Wednesday) को भी प्रातः भ्रमण के लिए निकले थे. तभी स्थानीय लोगों ने देखा कि तालाब के पास एक शव पड़ा हुआ है. जब लोगों ने करीब जाकर देखा तो शव एक युवती की थी. खबर लगते ही इलाके के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कृष्णानगर के कोतवाली थाना की पुलिस (Police) को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस (Police) ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इलाके की पार्षद बुलबुल सरकार ने बताया कि खबर मिलने के बाद मैं मौके पर पहुंची. मैंने आकर देखा तो लड़की का शव पानी के किनारे पड़ा हुआ था. हालांकि, पुलिस (Police) अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं कर पाई है. फिलहाल पुलिस (Police) युवती की पहचान पता लगाने की कोशिश कर रही है. /भानुप्रिया