रांची के सिकिदिरी नहर में डूबने से छात्रा की मौत

रांची (Ranchi) के सिकिदिरी नहर में डूबने से छात्रा की मौत

रांची, 12 मार्च . जिले के सिकिदिरी नहर में डूबने से ईद स्कूल की छठी क्लास की छात्रा मुस्कान कुमारी (13) की मौत हो गई. हरातु गांव निवासी सूरज रजवार के बेटी मुस्कान कुमारी और सिमरन कुमारी रविवार (Sunday) को नहर में नहाने गई थी. इसी दौरान दोनों बहन नहर में डूब गयी. किसी तरह से सिमरन बच गयी लेकिन मुस्कान गहरे पानी में चली गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोग मुस्कान को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

/ वंदना