
-जिला अभियोजन समिति की बैठक, कार्यों की हुई समीक्षा
मीरजापुर, 14 मार्च . एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में जिला अभियोजन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. एडीएम ने सभी मुकदमों की बिंदुवार समीक्षा की. प्राथमिकमता के आधार पर पैरवी कर निस्तारण का निर्देश दिया. कहा कि प्रत्येक माह निस्तारित वादों की संख्या व कितनी सजा दिलाई गई और कितनी जमानत की कार्रवाई हुई. इसका पूरा विवरण अगली बैठक में उपलब्ध कराएं.
एडीएम ने कहा कि सभी शासकीय अधिवक्ता पॉक्सो एक्ट, गैंगेस्टर तथा महिला अपराध के प्रति गंभीर होकर दोषियों को सजा दिलाएं. किसी स्तर पर समस्या होती है तो तत्काल अवगत कराएं, ताकि मानिटरिंग सेल की बैठक में उसका निस्तारण कराया जा सके. इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र त्रिपाठी आदि थे.
/गिरजा शंकर