गांधी जयन्ती से मिलेगी खादी उत्पादों पर 50 प्रतिशत विशेष छूट

मुख्यमंत्री गहलोत 

जयपुर (jaipur), 09 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर राज्य में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत विशेष छूट देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. यह छूट 2 अक्टूबर 2023 से 2024 तक लागू रहेगी.

गहलोत ने 2023-24 के बजट में महात्मा गांधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में खादी पर 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की थी. बजट घोषणा के अनुपालन में यह स्वीकृति दी गई है. खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत छूट से प्रदेश में खादी का उपयोग बढ़ने के साथ-साथ खादी संस्थाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा.