
गोरखपुर, 13 मार्च . केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार (Monday) को गोरखपुर में 10 हजार करोड़ से अधिक लागत की 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें 4,430 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) आदित्यनाथ की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करते हुए उनके कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर उठाये गये कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि धरती पर जब-जब समाज को दमित करने के लिए घातक तत्वों ने सिर उठाया है, तब-तब उनके सर्वानाश के लिए एक ऐसे व्यक्तित्व का अवतरण हुआ है, जिसने इन दुष्टों का संहार किया है. वर्तमान में आदित्यनाथ भी वही कर रहे हैं. दुर्जनों का संहार कर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर रहे हैं और समाज को राहत देने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि वर्ष 2024 तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सड़कें अमेरिका की सडकों की तरह होंगी. 2024 के अंत तक यहां 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का काम केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो जाएगा.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में तेजी लाकर इसे नई ऊंचाई प्रदान करने का श्रेय गडकरी जी को ही जाता है. प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में हो रहे कार्यों को तभी गति मिल पा रही है जब इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा है. यहां होने वाले लोकार्पण और शिलान्यासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी ने कहा कि रामजानकी मार्ग के निर्माण को गति मिलने से रामायण काल की यादें ताजा होंगी. 21 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होने वाला 27 किलोमीटर लम्बा जंगल कौडिया-जगदीशपुर मार्ग विकास की नई इबारत लिखेगा.
/आमोदकांत