
पंजाब (Punjab) चुनाव की अधिसूचना जारी होने और वजीरिस्तान में 8 आतंकियों के मारे जाने को भी महत्व
नई दिल्ली (New Delhi), 09 मार्च . पाकिस्तान से गुरुवार (Thursday) को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने लाहौर में धारा 144 का विरोध करने पर पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस (Police) की झड़पें होने की खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है. इस दौरान पुलिस (Police) पर पथराव हुआ. इसके बाद पुलिस (Police) ने लाठीचार्ज किया. इस झड़प में एक कार्यकर्ता मारा गया और दो डीएसपी समेत 32 लोग घायल हो गए. इस दौरान माल रोड और ज़मान पार्क के पास युद्ध का मैदान जैसे हालात पैदा हो गए. बलूचिस्तान पुलिस (Police) भी पीटीआई चेयरमैन की गिरफ्तारी का वारंट लेकर लाहौर पहुंच गई. इमरान खान का कहना है कि यह संविधान और लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने अपनी रैली रद्द कर दी है और इस मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
अखबारों ने पंजाब (Punjab) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की अधिसूचना जारी होने की खबरें भी दी हैं. नामांकन पत्र 12 मार्च से भरे जाएंगे और मतदान 30 अप्रैल को होगा. अखबारों ने चुनाव आयोग और गवर्नर खैबरपख्तूनख्वा के बीच चुनाव को लेकर सहमति नहीं बनने की खबरें देते हुए बताया है कि गवर्नर ने कहा है कि जनता जल्द खुशखबरी सुनेगी.
अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आर्थिक संकट पर काबू पा लेंगे. अखबारों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जगह-जगह जलसे, जुलूस और रैलियां होने की खबरें दी हैं. इस दौरान इस्लामाबाद में महिलाओं की रैली पर लाठीचार्ज किए जाने की खबरें हैं, जिसमें कई लोग जख्मी भी हुए हैं. डीआईजी ने तीन पुलिस (Police)कर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया है.
अखबारों ने कानून मंत्री आजम नजीर तरार का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी विधानसभाओं के चुनाव एक वक्त पर हों तो समस्या से बचा जा सकता है. देश भर में कहीं नई और अन्य क्षेत्रों में पुरानी जनगणना पर चुनाव कराना मुनासिब नहीं है. अखबारों ने आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच आज बातचीत होने की संभावनाओं की खबरें भी दी हैं.
अखबारों ने उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 8 आतंकवादियों को मार गिराये जाने की खबरें दी हैं. आतंकवादियों के कब्जे से बड़ी संख्या में असलहा और बारूद बरामद किया गया है. अखबारों ने डेरा इस्माइल खां में जनगणना टीम पर फायरिंग की खबर देते हुए बताया है कि इसमें सुरक्षा में तैनात एक कर्मी मारा गया है जबकि 4 जख्मी हुए हैं.
अखबारों ने इजरायल के जरिए 3 मुस्लिम देशों से दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाए जाने की खबरें दी हैं. आने वाले महीनों में 4 मुस्लिम देशों के साथ समझौता पर हस्ताक्षर होने की संभावना जताई जा रही है.
अखबारों ने जम्मू-कश्मीर में शबे बरात के अवसर पर पुलिस (Police) और प्रशासन के जरिए श्रीनगर (Srinagar) की जामा मस्जिद पर ताला लगाए जाने की खबरें दी हैं. अखबारों ने भारत के पंजाब (Punjab) में एक कैनेडियन नागरिकता प्राप्त भारतीय के जरिए जोर जोर से गाना बजाए जाने पर उसकीहत्या (Murder) किए जाने की खबरें भी दी हैं. यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं.
रोजनामा नवाएवक्त बिहार (Bihar) में भारतीय सेना के मोर्टार गोला फायरिंग रेंज की करीबी आबादी पर आ गिरने और धमाके के साथ फटने की खबर दी है. इसके परिणाम स्वरूप 3 ग्रामीण मारे गए और 9 जख्मी हुए हैं. सेना के फायरिंग रेंज के करीब स्थित इस गांव में मोर्टार गोला गिरने से वहां पर बहुत ही तेज धमाका हुआ जिसकी वजह से दो मकान तबाह हो गए. इन मकानों के मलबे में दबकर तीन ग्रामीणों की मौत हो गई और 9 जख्मी हुए हैं.
/ एम ओवैस