
हल्द्वानी, 09 मार्च . नए परिवहन एक्ट के तहत सड़कों पर दौड़ने वाले 15 साल पुराने सरकारी वाहन एक अप्रैल से कबाड़ हो जाएंगे. अब 15 साल से पुराने वाहनों की नीलामी नहीं की जाएगी बल्कि उन्हें स्क्रैप (कबाड़) किया जाएगा. इसके लिए विभाग परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से अपने वाहनों की स्क्रैप नीलामी कर सकेंगे. यही नहीं सरकारी विभागों के नीलाम होने वाले वाहनों को अब सामान्य कबाड़ी नहीं खरीद पाएंगे. केवल रजिस्टर्ड स्क्रैपर (कबाड़ी) ही इन वाहनों को खरीद सकते हैं जो परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होंगे.
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार के और अर्ध सरकारी विभागों के अलावा रोडवेज के वाहनों को भी स्क्रैप किया जाना है. विभाग इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से स्क्रैप नीलामी के लिए अप्लाई कर सकेगा. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि आरवीएसएफ सेंटर के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन-पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं.
सभी वाहनों को परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड व्हीकल स्किपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ) सेंटर में ही स्क्रैप किया जाएगा. इन वाहनों की स्क्रैपिंग को सरकारी आदेश में उल्लिखित समय सीमा के भीतर पूरा करना होगा और सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (सीओडी) के रूप में स्क्रैपिंग का प्रमाण एमओआरटीएच के साथ साझा करना होगा. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में इसके लिए एजेंसियों से आवेदन आए हैं लेकिन कोई भी सरकारी विभाग अपने वाहनों को किसी भी एजेंसी को स्क्रैपिंग के लिए भेज सकते हैं.
/अनुपम गुप्ता