कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह शनिवार को


कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर (Jodhpur)  का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह शनिवार (Saturday) को

जोधपुर (Jodhpur) , 09 मार्च . कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर (Jodhpur) का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के डॉ पी.जोशी सभागार में शनिवार (Saturday), 11 मार्च को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जायेगा.

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर (Jodhpur) के कुलपति प्रो. बी. आर. चौधरी ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा कुल 154 डिग्री प्रदान की जाएंगी, जिनमें 130 स्नातक, 23 स्नातकोत्तर एवं 1 विद्या वाचस्पति की उपाधि शामिल है. प्रो. चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को स्वर्ण पदक भी प्रदान करेंगे.

प्रो. चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण मे नवीन संविधान उद्यान का शिलान्यास भी किया जायेगा.