होली खेल नहाने गए चाचा-भतीजे सहित चार युवकों की नदी में डूबने से मौत

होली खेल नहाने गए चाचा-भतीजे सहित चार युवकों की नदी में डूबने से मौत

-साहू राठौर समाज के चारों युवको की मौत से मचा कोहराम

सुलतानपुर,0 9 मार्च . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुलतानपुर कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट पर होली खेलने के बाद नहाने गए चार युवक की डूब कर मौत हो गयी. तीन युवकों की लाश गोताखोरों की मदद से बुधवार (Wednesday) को बाहर निकाला गया तो वही गुरुवार (Thursday) दोपहर में चौथे युवक की लाश मिली.

कोतवाली नगर के एक ही परिवार के चाचा,भतीजे दरियापुर निवासी शक्ति (18) पुत्र अनिल कुमार राठौर का शव गुरुवार (Thursday) को मिला. अमित राठौर एवं शक्ति राठौर चाचा भतीजे हैं. चौथे की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगातार लगी हुई थी.

ज्ञातव्य हो कि कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट के पास बुधवार (Wednesday) को होली खेलकर शाम करीब तीन बजे के आसपास चार युवक नदी पर नहाने पहुंचे थे. एक साथी डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए बारी-बारी से तीन युवक कूदे. चारों नदी में डूब गये. आसपास मौजूद लोगों ने बचाव के लिए गुहार लगाया तो लोग दौड़ पड़े.

स्थानीय नाविकों को तत्काल नदी में उतारा गया. इस बीच डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, एसडीएम सदर सीपी पाठक व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, तत्काल एम्बुलेंस भी बुलाई गई. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने एक-एक कर तीन युवकों का शव बाहर निकाला,जिन्हें अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों (Doctors) ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान कोतवाली नगर के दरियापुर निवासी अमित राठौर (30) पुत्र राम प्रसाद, नगर बाधमंडी निवासी गया प्रसाद (28) पुत्र राम सहाय, कोतवाली के योगीवीर निवासी रुद्र कुमार (18) पुत्र अवनीश के रूप में हुई है.

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर