
हिसार, 09 मार्च . हिसार (Hisar) की सेंट्रल जेल नंबर दो में चार कैदियों ने एक कैदी को पीटकर घायल कर दिया. घायल कैदी को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी आरोपित कैदी और घायल फतेहाबाद जिले के हैं.
पुलिस (Police) काे दी शिकायत में रणजीत सिंह निवासी टोहाना ने कहा कि वह लड़ाई झगडे़ के केस में तीन दिन पहले सात मार्च को जेल की कैटिज नंबर 17 में बंद हुआ था. रात करीब 10 बजे वह बैठा था कि रवि, रोहित व सुभम, दीपांशु ने चम्मच से बनाए कटर लिए हुए थे. इन्होंने आते ही मेरे को गिरा लिया और मेरे ऊपर वार किया. रवि ने उसके मुंह पर वार किया जो उसकी कनपटी पर लगा. सभी ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी. आरोपितों ने कहा कि अब तो बच गया दोबारा मिला तो जान से मारेंगे. उसको वार्डन ने छुड़ाया और अलग-अलग किया. इसके बाद दवाई दिलाई और नागरिक अस्पताल में रेफर किया. आजाद नगर पुलिस (Police) ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
/राजेश्वर