
करीमगंज (असम), 12 मार्च . जिले के पाथरकांदी थाना अंतर्गत नारायणपुर में एक ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का पथराकांदी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया गया कि रविवार (Sunday) की सुबह करीब साढ़े दस बजे असीमगंज से ऑटो रिक्शा से एक ही परिवार की तीन महिलाओं एवं एक पुरुष नारायणपुर में एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे. ऑटो रिक्शा के नारायणपुर पहुंचने से पहले पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद कार राताबाड़ी की ओर चली गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को पथरकांदी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
/मनोजित