
जगदलपुर, 14 मार्च . नगर निगम ने जलकर बकायादारों के खिलाफ शहर के प्रवीर, शिव मंदिर वार्ड के साथ डोंगाघाट से लगे इलाके में 40 जलकर बकायादारों के नल कनेक्शन काट दिए. कार्रवाई दल के प्रभारी राकेश झलके ने बताया कि, जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं वे वर्षों से बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जलकर जमा नहीं कर रहे थे. इस कार्यवाही में सोनसिंह मंडावी, कृष्णा पाठक, तिलेश ठाकुर और निगम के अन्य कर्मचारी शामिल थे.
मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के कनेक्शन काटे हैं उन्होंने भागीरथी नल जल योजना के तहत कनेक्शन लिया था. इनको हर महीने 75 रुपये जलकर देना होता है. पहले चरण में उन लोगों के कनेक्शन काटे जाएंगे जिनका जलकर बकाया राशि 10 हजार रुपये या उससे अधिक है.
/ राकेश पांडे