भाजपा के दोबारा जिलाध्यक्ष बने दिवाकर सिंह,पूर्व मंत्री ने दी बधाई

सहरसा-भाजपा जिलाध्यक्ष

सहरसा,09 मार्च . बिहार (Bihar) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार (Bihar) के 45 सांगठनिक जिला के नये जिलाध्यक्षों की घोषणा की है.जिसमें सहरसा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह को दोबारा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनयन किया गया. दिवाकर सिंह के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिला भाजपा बिहार (Bihar) प्रदेश नेतृत्व केन्द्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करती है. इनके मनोनयन की घोषणा होने पर जिला कार्यकर्ताओं में हर्ष है.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने आवास पर पहुंच कर बुके माला देकर सम्मानित कर बधाई दी. बिहार (Bihar) सरकार के पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन इनके आवास पर पहुंच कर बुके एवं माला पहना कर बधाई देकर कार्यकर्ताओं को मिठाई खिला कर जश्न मनाया.

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह, विनय कुमार झा, जिला महामंत्री अरुण कुमार चौधरी, जिला मंत्री सिद्धार्थ सिंह सिदधु, राजीव रंजन साह, विजय गुप्ता, रंजीत चौधरी, आईटी सेल जिला संयोजक सुमीत सिन्हा, अभिषेक बर्धन तथा कुमार गौरव सहित अन्य उपस्थित थे.