तांत्रिक के फ्लैट पर वन विभाग ने मारा छापा, इंसानी खोपड़ी-हिरण की खाल-बाघ के पंजे बरामद

दमदम

कोलकाता (Kolkata) , 09 मार्च . दमदम इलाके में वन विभाग ने एक तांत्रिक के घर पर छापा मारा. तांत्रिक के फ्लैट के अंदर जानवरों की खाल-हड्डियां-दांत-नाखून बरामद हुए हैं. मानव खोपड़ियां भी मिली. हालांकि तांत्रिक फरार है, लेकिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फरार तांत्रिक का नाम सौरभ चौधरी है. वह दमदम के नागेरबाजार के समीप प्राइवेट रोड स्थित आमबागान इलाके का रहने वाला है.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वह ज्योतिष, तंत्र साधना करता था. अवैध सामग्री के स्टॉक की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने बुधवार (Wednesday) रात उसके फ्लैट पर छापा मारा. वहां से हिरण की खाल, नाखून, सींग, बाघ के पंजे और दांत, कई पक्षियों के शरीर के अंग बरामद हुए. सौरव का ठिकाना नहीं मिलने पर सौरव के पिता राखाल चौधरी, दोस्त अरिजीत गुप्ता और पास के एक फ्लैट से दुलाल अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस (Police) सूत्रों के मुताबिक दुलाल इलाके में केबल ऑपरेटर के तौर पर जाना जाता है. बताया गया है कि उसके घर से पशु-पक्षियों के शरीर के अंग बरामद किए गए हैं. पुलिस (Police) व वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सौरव की पत्नी मिठू चौधरी ने पारिवारिक कलह के चलते अवैध वस्तु के घर में होने की जानकारी दी. लेकिन तलाश शुरू होते ही सौरभ की पत्नी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. /भानुप्रिया