
जम्मू, 11 मार्च । जिले के अखनूर के चरंगल मथवाड़ इलाके के एक गांव से पुलिस ने शनिवार को जंग लगे पांच ग्रेनेड बरामद किए हैं। एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा ने भी जंग लगे ग्रेनेड की बरामदगी की पुष्टि की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने शनिवार को चारंगल इलाके में जंग लगे पांच ग्रेनेड बरामद किए। पुलिस ने आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। उन्होंने बताया कि सभी पांच ग्रेनेडों को बीडीएस ने बिना किसी नुकसान के सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।