अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच की मौत

फोटो

उलुबेरिया, 08 मार्च . 24 घंटे में अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. घटना हावड़ा जिले के उलुबेरिया थाना क्षेत्र में हुईं है.

पहली घटना उलुबेरिया थाना अंतर्गत चांदी (Silver) पुर ग्राम पंचायत के जयरामपुर में घटी. यहां बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. पुलिस (Police) के मुताबिक मृत दोनों युवकों के नाम निताई पाल (29) और प्रद्युत माइती (22) हैं. इनका घर बगनान थाना अन्तर्गत बंगालपुर ग्राम पंचायत के कलिकापुर में है.

पुलिस (Police) और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वे बोलिया से लौट रहे थे. जब वे सड़क के किनारे एक बिजली के खंभे से टकरा गए. नितई पाल की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो घायल प्रद्युत माइती और रतींद्र माइती को उलुबेरिया शरतचंद्र चट्टोपाध्याय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया. वहां से दोनों को रेफर कर दिया गया. प्रद्युत की कोलकाता (Kolkata) के एसएसकेएम अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं रतींद्र फुलेश्वर एक निजी अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

वहीं एक अन्य बाइक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना मंगलवार (Tuesday) देर रात आमता रानीहाटी रोड के चखाना इलाके में हुई. पुलिस (Police) ने बताया कि मृतकों की पहचान कौशिक कोले, कार्तिक पात्रा और शेख साहिल के रूप में हुई है. कौशिक और कार्तिक का घर आमता के सोमेश्वर में है. शाहिल का घर डोमजूर है. सभी की उम्र 25 साल से कम है.

पुलिस (Police) सूत्रों के मुताबिक कौशिक और उसका एक दोस्त बाइक से रानीहाटी गए थे. रात को वे घर लौट रहे थे. वहीं दूसरी तरफ साहिल भी अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. चाखाना के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. शाहिल की बाइक सड़क के दाहिनी ओर से जा रही थी. टक्कर लगने से पांचों सड़क पर गिर पड़े. सभी को आमता ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों (Doctors) ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो को इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया. /भानुप्रिया