
-दूल्हे और उसके साथी के खिलाफ किया गया था मामला दर्ज
-एक राउंड फायर दूल्हे और चार राउंड फायर उसके दोस्त ने किए थे
-आरोपी दूल्हा फरार, उसका साथी गिरफ्त
यमुनानगर, 13 मार्च . शहर यमुनानगर (Yamunanagar)की हमीदा कालोनी में रविवार (Sunday) रात को शादी समारोह में विदाई के समय हुई फायरिंग का मामला सामने आया. हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया (Media) पर वायरल होने के बाद पुलिस (Police) ने दूल्हे रोबिन व उसके दोस्त संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना शहर की पुलिस (Police) टीम ने दूल्हे के पडो़सी संदीप को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूल्हा फरार है.
बता दें कि हरियाणा (Haryana) में हर्ष फायरिंग पर सरकार ने पूर्ण प्रतिबंद लगाया हुआ है. यमुनानगर (Yamunanagar)में एक के बाद एक मामले हर्ष फायरिंग के सामने आ रहे है. ताज़ा मामला आनंद कालोनी पुराना हमीदा से सामने आया है. यमुनानगर (Yamunanagar)के एक निजी पैलेस में रोबिन की शादी थी. शादी समारोह में दूल्हे रोबिन के पडोसी संदीप ने शादी समारोह में व डोली के वक्त संदीप ने रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की. ख़ुशी ख़ुशी में कई राउंड गोलियां चलाई. इसके बाद दूल्हे रोबिन ने भी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की. इस हर्ष फायरिंग की किसी ने वीडियो बनाई और वीडियो को सोशल मीडिया (Media) पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल हाेते ही पुलिस (Police) ने तुरंत कार्यवाही करते हुए फायरिंग करने के आरोपी दुल्हे व उसके साथी पर केस दर्ज किया गया.
जाँच अधिकारी लखविंदर ने बताया कि आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की थी. उसने चार राउंड फायर किए, जबकि एक फायर दूल्हे रोबिन ने किया. रोबिन फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्दी ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
/अवतार