सागर . जिला चिकित्सालय में गत दिवस ब्लड बैंक (Bank) कर्मचारियों से मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस (Police) ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया है कि यहाँ गत दिवस जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक (Bank) के कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट भी की थी. इस संबंध में जांच के बाद राजेश तिवारी, अभिषेक रजक और उनके दो साथियों के खिलाफ कल एफआईआर (First Information Report) दर्ज की गई है.
सिविल सर्जन एम़ डी़ गायकवाड़ ने बताया कि चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में 26 बच्चे भर्ती हैं और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एसएनसीयू विभाग से 12 बच्चों को शिफ्ट किया गया है. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का स्टॉक मौजूद है. ब्लड बैंक (Bank) में भी पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध है.