
मोरीगांव (असम), 09 मार्च . मोरीगांव जिलांतर्गत मायंग के बोरदलनी इलाके में 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस (Police) प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस (Police) सूत्रों ने गुरुवार (Thursday) को बताया कि बुधवार (Wednesday) को होली की शाम को मायंग के बोरदलनी में नाबालिग लड़की के साथ 21 साल के युवक ने दुष्कर्म किया. युवक की पहचान पदुम दास के रूप में की गयी है. आरोपित मौके से फरार हो गया.
सूत्रों ने बताया कि बुधवार (Wednesday) शाम को नाबालिग के चेहरे को कपड़े से ढंककर आरोपित उसे उसके घर के पास कलंग नदी के किनारे ले गया. लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया. लड़की ने गुरुवार (Thursday) सुबह अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने मायंग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस (Police) ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित लड़की को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.