
रतलाम, 11 मार्च । कलेक्टर नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी ने जावरा भ्रमण के दौरान 6 कालोनीनाईजर्स के विरूद्ध एफआईआर करने के निर्देश देते हुए अविकसित कालोनी में बगैर अनुमति बनी पेथालाजी को ध्वस्त करने को भी कहा तथा 44 अनाधिकृत कालोनियों में शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय में बैठक लेकर कालोनियों के विकास के संबंध में टाईमलाईन भी तय की।
जावरा में वर्ष 2016 के पूर्व की 44 अवैध कालोनियों में से 5 में पूर्व से एफआईआर करवाई जा चुकी है। तीन कालोनियां ग्रामीण क्षेत्र में पाई गई हैं। 9 कॉलोनाइजर्स की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 30 कालोनियों में एफआईआर की कार्रवाई अभी कुछ समय पूर्व नगर पालिका के आवेदन से थानों में प्रचलित है। निरीक्षण में कलेक्टर ने जावरा की नित्यानन्द कालोनी में बगैर अनुमति निर्मित पैथालाजी सेन्टर को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
शहर की अविकसित 38 कालोनियों में 6 कॉलोनाइजरों पर कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए, जिनके द्वारा अनुमति देने के बाद भी शासन के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया। शेष 32 कॉलोनियों के कॉलोनाइजर्स पर भी पड़ताल पश्चात एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
कलेक्टर द्वारा एच.एस. राठौर कालोनी का निरीक्षण किया गया तथा कालोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने हेतु निर्देश दिए । अविकसित कालोनियों में भूखण्ड एवं भवनों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने हेतु आदेश जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया । प्रताप नगर कालोनी 1, प्रताप नगर कालोनी 2, प्रताप नगर कालोनी 3, बन्नाखेडा प्रताप नगर के पास एवं नित्यानंद धाम अविकसित कालोनियों के कालोनाइजरों पर भी तत्काल एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देश दिए ।
/ शरद जोशी