कोण्डागांव: रायपुर में होगा उग्र आंदोलन, लता उसेंडी ने प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव का पोस्टर विमोचन किया

पोस्टर विमोचन
पोस्टर विमोचन

कोण्डागांव, 12 मार्च . भारतीय जनता पार्टी कोण्डागांव जिला भाजपा कार्यालय अटल सदन में आगामी 15 मार्च को मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत रायपुर (Raipur) (Raipur) में प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव को लेकर कोण्डागांव जिला की योजना बनाई गई. कोण्डागांव जिले के प्रत्येक विधानसभा से भाजपा कार्यकर्ता हजारों की संख्या में हितग्राहियों के साथ विधानसभा घेराव में शामिल होंगे. इसी क्रम में रविवार (Sunday) को भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी, जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम ने 15 मार्च को होने वाले प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव के पोस्टर का विमोचन भाजपा कार्यालय में किया. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर आवास मोर अधिकार की मांगों को लेकर पूर्व में विधानसभा वार विभिन्न आंदोलन किए जिसमे कांग्रेस विधायकों के निवास घेराव प्रमुखता से किया गया. आगामी 15 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जायेगा जिसको लेकर कोण्डागांव में दीवार लेखन की शुरुवात मोर आवास मोर अधिकार के लिए रायपुर (Raipur) (Raipur) चलो झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक महिंद्र पंडित के नेतृत्व में कोण्डागांव विधानसभा से दीवार लेखन कर शुरुवात की गई. जिसमे अधिक से अधिक संख्या मे रायपुर (Raipur) (Raipur) पहुंच कर रोके गए आवास के हक के लिए भूपेश सरकार को जगाने की लिए रायपुर (Raipur) (Raipur) चलने कि अपील कि जा रही है.

/ राजीव गुप्ता