आठ दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

दुकानों में लगी आग

हरिद्वार (Haridwar) , 09 मार्च . शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गुरुवार (Thursday) की तड़के रोड़ी बेलवाला इलाके में दुकानों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास स्थित अन्य दुकानें बच गईं. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है.

रोड़ी बेलवाला क्षेत्र स्थित हाथी पुल के पास गुरुवार (Thursday) तड़के कुछ दुकानों में आग लग गई देखते ही देखते आग ने 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया और उसे फैलने से रोका. हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ. आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाडि़यां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

/ रजनीकांत