
धर्मशाला, 8 मार्च . पयर्टन नगरी धर्मशाला (Dharamshala)में बुधवार (Wednesday) को होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. धर्मशाला (Dharamshala)के कचहरी अड्डा सहित कोतवाली बाजार और साथ लगते क्षेत्रों में लोगों ने एक दूसरे को गुलाल व रंग लगाकर रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान खासकर युवा वर्ग ने जगह-जगह जमकर होली खेली. धर्मशाला (Dharamshala)के कचहरी अड्डा में डीजे की धुनों पर बड़ी संख्या में युवाओं ने खूब मस्ती की. एक दूसरे पर रंग डालकर होली की बधाई दी. वहीं लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर रंगों के इस पर्व की शुभकामनाएं दीं.
होली के पर्व को लेकर पुलिस (Police) प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा. किसी भी तरह की घटना पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस (Police) जवानों की तैनाती जगह-जगह की गई थी. जिला उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल सहित एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी अपने परिजनों के साथ होली मनाई. हालांकि इस बार अगर जिला कांगड़ा की बात करें तो कई जगह बीते दिन भी होली के त्यौहार को मनाया गया था लेकिन काफी जगह आज ही होली का उतसव मनाया गया. वहीं बुधवार (Wednesday) को होली का अवकाश होने के चलते धर्मशाला (Dharamshala)में बाजार बंद रहे तथा सभी ने जमकर होली खेली.
/सतेंद्र