महिला पटवारी दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

महिला पटवारी दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर (jaipur), 9 मार्च . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की हनुमानगढ़ (Hanumangarh) टीम ने गुरुवार (Thursday) को कार्रवाई करते हुए लखूवाली अतिरिक्त चार्ज जोरावरपुरा ग्राम पंचायत मैनावाली तहसील एवं जिला हनुमानगढ़ (Hanumangarh) की महिला पटवारी को परिवादी से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ (Hanumangarh) टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में महिला पटवारी कौशल्या दो हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रही है. एसीबी हनुमानगढ़ (Hanumangarh) टीम के उप अधीक्षक पुलिस (Police) रविन्द्र सिंह शेखावत ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी कौशल्या पत्नी संदीप कुमार जाट निवासी पोहड़का तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ़ (Hanumangarh) को दो हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया है.

सैनी