रांची, 21 नवंबर . झारखंड के गढ़वा में एक पंद्रह वर्षीया किशोरी की हत्या की वारदात सामने आई है. किशोरी के पिता दूसरे समुदाय के एक लड़के के साथ उसके प्रेम प्रसंग से नाराज थे. उन्होंने बेटी को गोली मार दी और शव को घर में लाकर रख दिया.

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जिस बंदूक से किशोरी को गोली मारी गई, उसे भी बरामद कर लिया गया है. वारदात रंका थाना क्षेत्र के नगारी गांव की है.

बताया गया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे किशोरी अपने प्रेमी से मिलने निकली थी. इस बीच उसके पिता संजय सिंह को यह बात पता चली तो वह बंदूक लेकर बेटी की तलाश में निकले. घर से थोड़ी से दूर पर किशोरी अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ बात कर रही थी.

संजय सिंह ने उन्हें देखते ही बंदूक से गोली चलाई, जो उनकी ही बेटी को लगी. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ लड़का मौके से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद वह बेटी के शव को घर ले आए. वारदात को छिपाने की कोशिश हो रही थी, लेकिन भनक लगते ही पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

एसएनसी/एबीएम