
फतेहाबाद, 12 मार्च . गांव अकांवाली निवासी एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का समाचार है. मौके पर पुलिस (Police) लेकर पहुंचे युवक ने भाई ने उसे छुड़वाया. उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस (Police) ने आरोपी युवकों के खिलाफ अपहरण, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है.
पुलिस (Police) को दी शिकायत में अकांवाली निवासी सतबीर ने कहा है कि गत दिवस वह अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान उसके पास कीर्ति नगर निवासी बच्ची नामक युवक का फोन आया. उसने कहा कि गांव के सुभाष होटल (Hotel) के पास उसका मोटरसाइकिल खराब हो गया है. बच्ची से जानकारी होने के कारण जब वह फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो वहां बच्ची, लवप्रीत उर्फ लब्बू निवासी भाटिया कालोनी, सोनू निवासी प्रोफेसर कालोनी व एक अन्य युवक दो मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे. चारों युवक उससे मारपीट करने लगे और जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठा लिया.
उक्त युवक उसका अपहरण कर पिटाई करते हुए प्रोफेसर कालोनी में ले गए और उसे जान से मारने की धमकी दी. कुछ ही देर में उसका भाई अनिल व पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और उसे छुड़वाया. शिकायतकर्ता के अनुसार पुलिस (Police) को देखते ही चारों युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए. बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया. पुलिस (Police) ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
/अर्जुन