
फतेहाबाद, 12 मार्च . फतेहाबाद के गांव बनमंदौरी में गांव की सरपंच के भाई की शादी में चली गोली का छर्रा लगने से रोटी बनाने के लिए आई महिला की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में हडकंप मच गया. गोली लगने से घायल महिला को लोगों ने तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस बारे सूचना मिलते ही भट्टूकलां पुलिस (Police) की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार गंव बनमंदौरी की सरपंच रजनी देवी के भाई की शादी थी. रविवार (Sunday) सुबह दुल्हन घर आई तो उसी दौरान लोग खुशी में झूम रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने हाथ में दोनाली बंदूक पकड़ी हुई थी. उसमें से अचानक गोली चल गई. गोली का छर्रा लगने से वहां काम करने आई फतेहाबाद के स्वामी नगर निवासी महिला श्यामो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. के जा लगा. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को तुरंत फतेहाबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही भट्टू पुलिस (Police) की टीम भी नागरिक अस्पताल पहुंची. एसएचओ शादी राम का कहना है कि महिला के पीठ पर छर्रे लगे हैं. मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसके परिजनों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्यवाही की जाएगी.
/अर्जुन