
फतेहाबाद, 13 मार्च . शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा 14 मार्च को शहर बंद की कॉल के बाद पुलिस (Police) प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. सीआईए स्टाफ फतेहाबाद और महिला थाना फतेहाबाद की संयुक्त टीम ने जिले में शाम को भी छापेमारी शुरू कर दी. इस टीम द्वारा सबसे पहले शहर में चल रहे 3 स्पा सेंटरों पर जाकर वहां जांच पड़ताल की वहीं उसके बाद अवैध तरीके से शराब पिलाने वालों पर कार्रवाई की.
पुलिस (Police) को सूचना मिली थी कि नहर कालोनी निवासी दीपक कुमार खैराती खेड़ा रोड पर गेम्स प्वाइंट नामक से दुकान चलाता है. पुलिस (Police) को सूचना मिली थी कि गेम्स की आड़ में यहां युवाओं को हुक्का से प्रतिबंधित निकोटिन पदार्थ तम्बाकू पिलाया जाता है. शहर थाना प्रभारी का तबादला होने के बाद शाम को ही कुर्सी संभालने वाले एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने अपनी पहली रेड इसी गेम्स प्वाइंट पर मारी. वे महिला पुलिस (Police) के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर युवाओं को हुक्का परोसा जा रहा था. काऊंटर पर बैठे युवक ने अपना नाम दीपक बताया और कहा कि वह हुक्का फ्लेवर पिलाने का काम करता है. इस पर पुलिस (Police) ने जब उससे हुक्का पिलाने बारे परमिट व लाइसेंस मांगा को वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस (Police) को देखकर वहां हुक्का पी रहे युवक वहां से चले गए. पुलिस (Police) ने जब दुकान की तलाशी ली तो वहां से 4 हुक्के व कई फ्लेवर का तम्बाकू बरामद हुआ. इस पर पुलिस (Police) ने हुक्का बार चला रहे युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
/अर्जुन