
जजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा : गठबंधन को लेकर बीरेन्द्र सिंह ने किसने मांगी राय
फतेहाबाद, 12 मार्च . जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह और उनके पुत्र सांसद (Member of parliament) बृजेंद्र सिंह द्वारा अगले चुनाव में भाजपा को अकेले चुनाव लडऩे की राय देने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पहले तो चौ. बीरेन्द्र सिंह को यह बताना चाहिए कि गठबंधन को लेकर उनकी राय किसने मांगी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा दोनों पार्टियों ने मन से यह गठबंधन किया और मन से ही यह गठबंधन चल रहा है. यह गठबंधन तब तक चलेगा, जब तक भाजपा और जजपा चाहेगी. यह 5 वर्ष का गठबंधन है और दोनों पार्टियां इसे पूरा करेंगी. आगे क्या करना है यह बाद में देखेंगे. फतेहाबाद में बातचीत के दौरान निशान सिंह ने कहा कि हमारा गठबंधन जननायक चौ. देवीलाल और डॉ. मंगल सेन के समय से चलता आ रहा है. हमने कई बार मिलकर सरकारें बनाई, यह बात अलग है कि पहले हम बड़े पार्टनर थे अब वे हैं. समय-समय की बात है, फिलहाल गठबंधन सही चल रहा है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
सरपंचों के आंदोलन के सवाल पर जजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जनता द्वारा चुनी पंचायतें कह रही हैं कि 2 लाख की लिमिट या तो बढ़ाई जाए या इसे खत्म कर दिया जाए, क्योंकि लिमिट कम होने से सरपंचों को बार-बार टेंडरिंग में जाना पड़ेगा. जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भी यह कह चुके हैं कि इस लिमिट को हटाया जाए या बढ़ाया जाए. निशान सिंह ने कहा कि सरपंचों का मान-सम्मान होना चाहिए इसलिए सरकार साथ बैठकर संजीदगी से कोई निर्णय ले, नहीं तो स्वाभाविक है कि विकास बाधित होगा.
/अर्जुन