मधुबन में किसान हत्याकांड का पुलिस ने कुछ ही घंटो में किया उदभेदन,दो गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस (Police) टीम
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस (Police) टीम
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस (Police) टीम
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस (Police) टीम

-मामूली विवाद मे कूच-कूच कर कर दीहत्या (Murder)

मोतिहारी,12 मार्च .मधुबन थाना क्षेत्र के दुबहां गाव में बीते 11 मार्च को किसान कृष्णनंदन सिह कीहत्या (Murder) करने का पुलिस (Police) ने उद्भेदन कर दिया है. बताते चले शनिवार (Saturday) को किसान का शव इकडी झाड़ी से बरामद किया गया था.जिसके बाद पुलिस (Police) ने त्वतरित कारवाई करते हुए महज 3 घंटे में घटना उद्धभेदन कर दिया है.

बताते चले कि घटना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस (Police) टीम गठित की गयी थी.टीम ने घटना के आरोपी दुबहा गांव के गुड्डू सिंह व नयका टोला दुबहा गांव के पूजन महतो को गिरफ्तार किया है.उल्लेखनीय है,कि पुलिस (Police) ने इस मामले में एफएसएल टीम व स्वान दस्ता के साथ टेक्निकल सेल की मदद लेते हुए इसहत्या (Murder) कांड का खुलासा किया है. बताता गया है कि मृतक कृष्णनंदन सिंह आरोपी के यहां काम करने वाले मजदूर को भड़काता रहता था,इसी बात को लेकर विवाद हुआ.

इस दौरान खैनी काटने वाले लकड़ी के टुकरा से सर पर वार कर दिया जिससे कृष्णदन सिंह बेहोश होकर गिर गया. उसके बाद उसके ऊपर ताबड़तोड़ मारने के बाद मौत होने पर इकडी झाड़ी में शव को छिपा दिया. जहां से शनिवार (Saturday) की सुबह शव को बरामद किया गया था.