हिसार : लक्की ड्रा से किसानों को ट्रैक्टर जीतने का मौका


एचएयू के गेट नंबर-3 समीप मेला ग्राउंड में बनाया गया वातानुकूलित पंडाल व स्टालें.

-हरियाणा (Haryana) कृषि विवि में तीन दिवसीय कृषि मेला शुक्रवार (Friday) से

हिसार, 09 मार्च . हरियाणा (Haryana) कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाला कृषि मेला इस बार ऐतिहासिक होगा. मेले के दौरान विश्वविद्यालय ने नई पहल करते हुए पंजीकृत किसानों को लक्की ड्रा के माध्यम से इनाम में ट्रैक्टर देने का निश्चय किया है.

हरियाणा (Haryana) कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार (Friday) से लगने वाले तीन दिवसीय कृषि मेला की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने गुरुवार (Thursday) को बैठक लेकर मेले की तैयारियों की समीक्षा की. मेले में किसानों को 30 लाख रुपये तक के इनाम वितरित किए जाएंगे. लक्की ड्रा के दौरान किसानों का मौके पर मौजूद होना अनिवार्य है. मेले में 246 स्टालें लगाई जाएंगी, जिसमें बीज, फर्टीलाइजर, इनसेक्टीसाइड पेस्टीसाइड, सेल्फ हेल्प ग्रुप, मशीनरी, मोटा अनाज विषय पर काम करने वाले किसान, कृषि से संबंधित विभाग, स्टार्टअप व विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की स्टालें भी शामिल होंगी.

विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि ड्रा उन्हीं किसानों का निकाला जाएगा, जो पंजीकृत होंगे. इसके लिए किसान https://agriharyana.gov.in/KMRegistration जारी लिंक पर या एचएयू के मेला ग्राउंड के काउंटर पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

मेले के दौरान आने वाले किसानों की खेतीबाड़ी संबंधी किसान गोष्ठियों का आयोजन होगा जिनमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक किसानों की कृषि व पशुपालन संबंधी समस्याओं का हल बताएंगे. इसके साथ वे फसलों, बीजों, किस्मों व अन्य सभी उपयोगी जानकारियां मुहैया करवाएंगे ताकि किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों व तकनीकों की जानकारी मिल सके.

पहले दिन कृषि मंत्री जेपी दलाल रहेंगे मुख्य अतिथि, समापन पर आएंगे सीएम मनोहर लाल

हरियाणा (Haryana) कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के समीप कृषि मेला ग्राउंड में शुक्रवार (Friday) से तीन दिवसीय हरियाणा (Haryana) कृषि विकास मेला-2023 का आयोजन किया जाएगा. कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कृषि मेला में व्यवस्थाओं के लिए गठित कमेटियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही आयोजन को सफल बनाए जाने के लिए अपने सुझाव दिए.

कम्बोज ने बताया कि मेले के पहले दिन 10 मार्च को कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सम्मानीय अतिथि होंगे. इनके अलावा सांसद (Member of parliament) बृजेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद (Member of parliament) देवेंद्र पॉल वत्स व फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम भी उपस्थित होंगे. दूसरे दिन 11 मार्च को मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रहेंगे, जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह व डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक, आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई व हांसी के विधायक विनोद भ्याना भी मौजूद रहेंगे.

कुलपति ने बताया कि मेले के अंतिम दिन 12 मार्च को मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. साथ में सम्मानीय अतिथि कृषि मंत्री जेपी दलाल व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव मनोज आहूजा मौजूद रहेंगे. इसके अलावा नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग व रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्ति मुख्य सचिव आईएएस डॉ. सुमिता मिश्रा भी उपस्थित रहेंगी.

/राजेश्वर/सुमन भारद्वाज