ओलावृष्टि और असमय बारिश से प्रभावित किसान चिंता न करें : मुख्यमंत्री चौहान


ओलावृष्टि और असमय बारिश से प्रभावित किसान चिंता न करें : मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान

सर्वे के बाद जल्द से जल्द दी जाएगी राहत और फसल बीमा की राशिः शिवराज

भोपाल (Bhopal) , 9 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और असमय की बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है. तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस संबंध में कलेक्टर्स से भी चर्चा की गई है.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने गुरुवार (Thursday) को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया (Media) प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि ओलावृष्टि और असमय बारिश से जहाँ नुकसान हुआ है उन सभी जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे का काम चल रहा है. किसान भाई-बहन चिंता न करें, सरकार उनके साथ है. सर्वे के बाद जल्द से जल्द आरबीसी 6/4 में राहत राशि और फसल बीमा की राशि का लाभ मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास जारी हैं.

/ मयंक