
पुलिस (Police) आयुक्त ने बधाई देते हुए की उज्जवल भविष्य की कामना
फरीदाबाद (faridabad) , 12 मार्च . थाना कोतवाली में एसपीओ पद पर तैनात महिला पुलिस (Police) कर्मचारी किरण बाला ने उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में आयोजित पांचवें नेशनल मास्टर गेम्स की हैंडबाल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की.
पुलिस (Police) आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने रविवार (Sunday) को किरण बाला को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. गौरतलब है कि किरण बाला 2017 मे बतौर एसपीओ फरीदाबाद (faridabad) पुलिस (Police) में भर्ती हुई थी. किरण जिला चरखी दादरी के गांव जोजु खुर्द की रहने वाली है, जिसका का जन्म वर्ष 1985 में हुआ था. अभी कोतवाली थाना में एसपीओ पद पर जनरल ड्यूटी के लिए तैनात है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में 5 वें नेशनल मास्टर गेम्स-2023 की प्रतियोगिता में हैंडबॉल और बास्केटबॉल में हिस्सा लिया. हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है.
/मनोज