
मंच का आरोप, अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस वसूल लेने के बाद मांगा जा रहा है उसका ब्यौरा
फरीदाबाद (faridabad) , 09 मार्च . निदेशक सेकेंडरी शिक्षा पंचकूला ने एक और पत्र सार्वजनिक करके फार्म 6 पर संशोधित ब्यौरा मांगा है. फार्म 6 के साथ प्रबंधकों से एफिडेविट मांगा गया है कि उन्होंने नए शिक्षा सत्र में कितनी फीस बढ़ाई है और उसके हिसाब से अपने अध्यापकों की कितनी तनख्वाह बढ़ाई है. इससे पहले शिक्षा निदेशक ने 28 फरवरी को पत्र जारी करके कहा था कि स्कूल प्रबंधक फार्म 6 में कॉलम 12 व 13 में मांगी गई जानकारी भरकर नहीं दे रहे हैं. मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा और प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने गुरुवार (Thursday) को कहा है कि प्राइवेट स्कूलों को नियम के अनुसार फार्म 6 के साथ बैलेंस शीट व ऑडिट रिपोर्ट लगाना अनिवार्य है. इसके बिना फार्म 6 अधूरा माना जाएगा. शिक्षा निदेशक ने अपने दोनों पत्रों में इसका जिक्र नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि कॉलम 12 में शिक्षा सत्र 2023 -24 में छात्रों से 2022-23 के मुकाबले बढ़ाकर ली जाने वाली फीस व कालम 13 में नए शिक्षा सत्र में नए दाखिलों में वसूली गई फीस का ब्यौरा भर कर देने को कहा गया था. मंच ने सबसे बड़ा आरोप यह लगाया है कि स्कूल संचालकों ने नए शिक्षा सत्र के लिए प्राथमिक कक्षाओं सहित अन्य कक्षाओं में दाखिले नवंबर से जनवरी महीने के बीच करके मनमानी रूप से बढ़ाई गई फीस अभिभावकों से वसूल ली है. वाकी अभिभावकों से बढ़ी हुई फीस अप्रैल में वसूल कर ली जाएगी. ऐसे में फार्म 6 में भरी गई फीस व अन्य ब्योरे की सत्यता की जांच कब और कैसे हो पाएगी.
स्कूल प्रबंधक फार्म 6 में कोई भी मनमानी फीस लिख दें जब उसकी वैधानिकता व सत्यता की जांच ही नहीं होनी है तो फार्म है 6 सिर्फ एक कागजी कार्यवाही है. मंच फार्म 6 की वैधानिकता, प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर साल बढ़ाई जा रही मनमानी ट्यूशन फीस व अपनी मर्जी से बनाए गैर गैर कानूनी फंडों में वसूली जा रही फीस व हुडा विभाग की जमीन पर बने प्राइवेट स्कूलों द्वारा किए जा रहे हुडा नियमों के उल्लंघन आदि को लेकर पंजाब (Punjab) एंड हरियाणा (Haryana) हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा. जिसमें शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक, हुडा मुख्य प्रशासक,एस्टेट ऑफीसर प्रशासक, चेयरमैन एफएफआरसी को भी पार्टी बनाया जाएगा.
/मनोज