
मुंबई (Mumbai) , 9 मार्च . बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सतीश कौशिक के करीबी दोस्त और बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर के जरिए उनके निधन की खबर की पुष्टि की है. सतीश कौशिक के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड (Bollywood) में मातम छा गया है.
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा, ”मैं जानता हूं कि मृत्यु दुनिया की आखिरी सच्चाई है. लेकिन मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी अपने करीबी दोस्त के बारे में ऐसा लिखना पड़ेगा. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी 45 सालों की दोस्ती अचानक खत्म हो जाएगी. सतीश, तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं होगी. अनुपम खेर ने ट्वीट किया.
हिन्दुस्थान सामाचार/ लोकेश चंद्रा