लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी

लॉरेंस बिश्नोई

हरिद्वार (Haridwar) , 12 मार्च . नगर कोतवाली क्षेत्र में लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम लेकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सरिया और सीमेंट के कारोबारी संतोष कुमार पेरीवाल के पुत्र को फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. मांगने वाले ने अपने को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है.

नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर पुलिस (Police) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिस कॉल से रंगदारी मांगी गई है, उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. मोबाइल नंबर गुजरात (Gujarat) के किसी व्यक्ति के नाम पर है. उन्होंने कहा कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

/ रजनीकांत