
रांची, 13 मार्च . राज्य में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए लगतार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान रांची (Ranchi) जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों में रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा में वारंट के 11365 और कुर्की के 793 मामलों का निष्पादन किया गया है.
जबकि वारंट के 12671 और कुर्की के 3875 मामले लंबित हैं. इसके निष्पादन की प्रकिया जारी है. वहीं दूसरी ओर रांची (Ranchi) पुलिस (Police) ने पिछले सालभर में एक जनवरी 2022 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक वारंट के 5711 और कुर्की के 552 मामलों का निपटारा किया है.
रांची (Ranchi) सहित राज्य के सभी 24 जिलों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए पुलिस (Police) मुख्यालय के निर्देश पर पिछले तीन महीने से अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.
/ विकास