
भागलपुर, 12 मार्च . जिले के बरारी थाना क्षेत्र के पासीटोला मोहल्ले में रविवार (Sunday) को शराब को लेकर छापेमारी करने गई अबकारी विभाग की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. मोहल्ले के लोगों और महिलाओं के द्वारा छापेमारी का विरोध किया गया. इस दौरान दोनों ओर से झड़प भी हुई. जिसके बाद आबकारी विभाग के द्वारा लाठी चार्ज करने से कुछ महिलाएं घायल हो गई हैं. साथ ही साथ आबकारी विभाग के 3 सिपाही भी घायल हुए हैं. पासी टोला मोहल्ले की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग की टीम जो छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. उन लोगों के द्वारा मोहल्ले की महिलाओं के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद महिलाएं उग्र हो गई और पहले जिलाधिकारी आवास का घेराव किया. जिसके बाद फिर बरारी थाने पर पहुंचकर इंसाफ की मांग को लेकर हंगामा किया. घंटो महिलाओं ने डीएम आवास के पास धरना देकर सड़क को जाम कर दिया.
महिलाओं के हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में सीआईटी और महिला पुलिस (Police) बल को मौके पर बुलाया गया और मामला को शांत किया गया. वहीं घायल महिलाओं को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया है. उल्लेखनीय हो कि पुलिस (Police) के लाठीचार्ज से नंदनी देवी और सरस्वती देवी बुरी तरह घायल हो गई है. महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि महिला पुलिस (Police) नहीं रहने के बावजूद हम लोगों के घरों में घुसकर पुलिस (Police) ने बेरहमी से हम लोगों को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया.
/बिजय