
काठमांडू, 14 मार्च वर्ष 2021 की जनगणना की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद भी सरकार ने इसे सार्वजनिक नहीं किया है, जबकि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि रिपोर्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है.
कार्यालय के सूचना अधिकारी मनोहर घिमिरे ने बताया कि जनगणना की अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, लेकिन इसे सार्वजनिक किये जाने की तारीख तय नहीं की गई है. दिसंबर में तैयार की गई रिपोर्ट को सरकार ने मार्च में भी सार्वजनिक नहीं किया. जनगणना की रिपोर्ट नेपाल के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में संघ और राज्य के सांसदों के वोट जनसंख्या पर आधारित होती है. इस बार दोनों चुनावों के लिए वोट शेयर वर्ष 2011 की जनगणना की जनसंख्या पर आधारित है.
अगर वर्ष 2021 की जनगणना को आधार माना जाता, तो सांसदों के वोट बढ़ जाते. दूसरी ओर, जनगणना रिपोर्ट जारी होने पर विवाद होने की संभावना थी. जनगणना में जाति, भाषा, लिंग, समुदाय, धर्म आदि से संबंधित जनसंख्या को भी सार्वजनिक किया जाएगा. सांख्यिकी कार्यालय प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को जनगणना रिपोर्ट सौंपने की पहल कर रहा है.
/दीपेश