उर्जा मंत्री ने डिस्कॉम और बिजली विभाग के साथ की समीक्षा बैठक की

उर्जा मंत्री ने डिस्कॉम और बिजली विभाग के साथ की समीक्षा बैठक की

नई दिल्ली (New Delhi), 14 मार्च . बिजली मंत्री आतिशी ने मंगलवार (Tuesday) को पीक सीजन के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ‘समर एक्शन प्लान’ की समीक्षा की. बिजली विभाग और डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक हाई स्टेक मीटिंग आयोजित की गई जहां अधिकारियों ने बिजली मंत्री आतिशी को आगामी गर्मी के मौसम के लिए बिना किसी पॉवर कट के बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की उनकी तैयारी के बारे में जानकारी दी. एक्शन प्लान की समीक्षा करते हुए बिजली मंत्री आतिशी ने कहा, दिल्ली के लोगों को 24×7 बिजली उपलब्ध करवाना मुख्यमंत्री (Chief Minister) अरविंद केजरीवाल जी की गारंटी और दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि, गर्मी के मौसम में पीक डिमांड के दौरान भी लोगों को बिना पॉवर कट के बिजली मिलती रहे इसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है. बैठक में अधिकारीयों ने बिजली मंत्री को बताया कि, पिछले साल गर्मियों में दिल्ली में बिजली की सर्वाधिक मांग 7695 मेगावाट थी और बिना किसी पॉवर कट के बिजली विभाग इस अत्यधिक मांग को पूरा करने में सक्षम रही. इस साल पीक पॉवर डिमांड 8100 मेगावाट तक पहुंच सकती है, लेकिन हम आगामी गर्मियों में बढ़ने वाली बिजली की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है.

इस मौके पर उर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि,मुख्यमंत्री (Chief Minister) अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने अपने नागिरकों में यह विश्वास पैदा किया है कि उन्हें बिना किसी पॉवर कट के 24×7 बिजली मिल सकती है और हम आने वाले समय में भी बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद लोगों के इस विश्वास को टूटने नहीं देंगे और दिल्ली वासियों को निर्बाध बिजली मिलती रहे.

उर्जा मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि मांग के अनुसार सभी डिसकॉम बिजली कंपनियों के साथ अतिरिक्त बिजली टाई-अप कर के रखे. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पॉवर सब-स्टेशनों की मेन्टेनेंस की जाए, जहां जरुरत है सब-स्टेशन को अपग्रेड किया जाए व बिजली की लाइनों और तारों की जरुरी मेन्टेनेंस भी की जाए ताकि पीक टाइम के दौरान किसी प्रकार भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.