सहकारी समितियों की चुनाव प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवारों ने खरीदे पर्चे

सहकारी समितियों की चुनाव प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवारों ने खरीदे पर्चे

फर्रुखाबाद, 14 मार्च . प्रारंभिक ऋण सहकारी समितियां, जिनमें किसान सेवा सहकारी समितियां तथा साधन सहकारी समितियां सम्मिलित रहती हैं. इनके सुचारू रूप से संचालन के लिए सहकारी समिति अधिनियम 1965 द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार संचालक मंडल का चुनाव निर्धारित समय पर कराया जाता है.

पिछली बार की तरह इस बार भी इन समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशन तथा इससे पहले संचालकों के निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंगलवार (Tuesday) को ब्लॉक कार्यालय पर नाम निर्देशन पत्रों का उपलब्धिकरण कराया गया. चुनाव लड़ने के इच्छुक संचालक पद के उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समितियों के संचालक पद के लिए नाम निर्देशन पत्र खरीदे.

इस सम्बंध में निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि किसान सेवा सहकारी समिति लि0 कायमगंज उत्तरी के नौ नाम निर्देशन पत्र, किसान सेवा सहकारी समिति लि0 कायमगंज दक्षिणी के लिए नौ, साधन सहकारी समिति लिमिटेड सिवारा एवं बहबलपुर के 15 निर्देशन पत्र तथा साधन सहकारी समिति लिमिटेड रुदायन व शादनगर के लिए नौ-नौ निर्देशन पत्र एवं किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड कंपिल के लिए 16 नाम निर्देशन पत्र संभावित उम्मीदवारों द्वारा खरीदे गए हैं. नाम निर्देशन पत्रों का ब्यौरा उम्मीदवार द्वारा अपनी उम्मीदवारी की अर्हताएं पूर्ण करके संपूर्ण विवरण के साथ नाम निर्देशन पत्र भरने के उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा किए जा रहे हैं. जिनकी निर्धारित समय पर जांच एवं वापसी के बाद यदि आवश्यक होता है तो मतदान होगा. इसी के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण होते ही हार-जीत के परिणाम के साथ विजयी संचालक मंडल सदस्य के नाम की घोषणा होगी. इसके तुरंत बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हर समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संबंधित अन्य समितियों एवं संस्थाओं के लिए प्रतिनिधियों का निर्वाचन पूर्ण हो जाएगा.

/चंद्रपाल