जमीन विवाद में दो महिला समेत आठ लोग जख्मी

जमीन विवाद में दो महिला समेत आठ लोग जख्मी

बांका, 09 मार्च .जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौंगांय गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के दो महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गये.

मारपीट की इस घटना में प्रथम पक्ष के संजीव यादव, अजय यादव, वंदना देवी, पंकज यादव, रौशन यादव व भागवत यादव एवं दूसरे पक्ष के दीपु उर्फ प्रदीप यादव व रूबी देवी जख्मी हुये हैं. सभी जख्मियों का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया.

प्रथम पक्ष के जख्मी अजय यादव ने उनकी निजी जमीन पर जबरन दीपु उर्फ प्रदीप यादव अपने अन्य परिजनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया. मना करने पर दीपु उर्फ प्रदीप यादव, प्रिंस कुमार, मनोज यादव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर देने की बात कही.

दूसरे पक्ष के जख्मी दीपु उर्फ प्रदीप यादव ने बताया कि 22 डिसमिल विवादित जमीन पर बांका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. इसके बावजूद अजय यादव जबरन अपने परिजनों के साथ मिलकर विवादित जमीन पर कब्जा कर रहा था. जिसका विरोध करने पर भागवत यादव, अजय यादव व संजीव यादव पर सरिया से प्रहार कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है.

मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस (Police) आवेदक के आलोक में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

/मदन