
-बीआरएस नेता कविता 11 मार्च को ईडी के समक्ष होंगी उपस्थित
नई दिल्ली (New Delhi), 09 मार्च . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए फिर तिहाड़ जेल पहुंची. ईडी आबकारी (शराब) नीति में कथित घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है.
सूत्रों ने गुरुवार (Thursday) को बताया कि ईडी की टीम पिछले तीन दिनों में मनीष सिसोदिया से दूसरी बार पूछताछ करेगी. इससे एक दिन पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) मनीष सिसोदिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
ईडी इस मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता 44 वर्षीय के. कविता से भी पूछताछ करने वाली है. के. कविता ईडी के समझ पेश होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कथित आबकारी घोटाला मामले में कविता को समन भेजकर दिल्ली में 9 मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा था. बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने देर रात ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं 11 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित रहूंगी.’
उल्लेखनीय है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए उन्होंने नियमों में फेरबदल किया. आरोप के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति में गुटबंदी को बढ़ावा दिया गया, जबकि कुछ शराब कारोबारियों का पक्ष लिया गया.
सिसोदिया को इसके किए कथित तौर पर रिश्वत दी गई थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने इन आरोपों को खारिज किया है.
/प्रजेश शंकर