
श्रीनगर (Srinagar), 09 मार्च . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार (Thursday) को पाकिस्तान में एमबीबीएस सीटों के आवंटन से जुड़े एक मामले में हुर्रियत नेता काजी यासिर और जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट के घरों समेत तीन जगहों पर छापेमारी की.
एक अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार (Thursday) को स्थानीय पुलिस (Police) के साथ बाग-ए-मेहताब श्रीनगर (Srinagar) में मोहम्मद अकबर भट उर्फ जफर भट के घर पर छापा मारा, जो जम्मू-कश्मीर साल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी की एक अन्य टीम ने अनंतनाग के काजी मोहल्ला इलाके में हुर्रियत नेता काजी यासिर के घर पर भी छापा मारा.
उन्होंने कहा कि एक टीम श्रीनगर (Srinagar) के बघाट इलाके में सैयद खालिद गिलानी के घर पर भी छापेमारी कर रही है. दोनों जगहों पर छापेमारी जारी है और आगे की जानकारी उसी के अनुसार साझा की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के विभिन्न कॉलेजों में जम्मू-कश्मीर के निवासियों को एमबीबीएस सीटें आवंटित करने के मामले में छापेमारी की जा रही है.