राकांपा नेता हसन मुश्रीफ को ईडी का नोटिस

राकांपा नेता हसन मुश्रीफ को ईडी का नोटिस

-सात घंटे तक ईडी की टीम ने हसन मुश्रीफ के बेटे और पत्नी से की पूछताछ

मुंबई (Mumbai) , 11 मार्च . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ को शनिवार (Saturday) शाम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने नोटिस जारी कर अगले सप्ताह कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया है. शनिवार (Saturday) को ईडी की टीम ने कागल स्थित हसन मुश्रीफ के घर छापा मारा और सात घंटे तक तलाशी ली. इसी दौरान ईडी की टीम ने हसन मुश्रीफ के बेटे और पत्नी से भी पूछताछ की और इसके बाद नोटिस जारी किया. इससे हसन मुश्रीफ की मुश्किले बढ़ने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं.

ईडी की टीम शनिवार (Saturday) सुबह कागल स्थित हसन मुश्रीफ के घर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दिया था. इसी दौरान ईडी की दूसरी टीम हसन मुश्रीफ के बेटे आबिद हसन मुश्रीफ और पत्नी शायरा हसन मुश्रीफ से भी पूछताछ की. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को हसन मुश्रीफ के घर से डिजीटल सबूत भी मिले. इसके बाद ईडी की टीम ने हसन मुश्रीफ को अगले सप्ताह ईडी दफ्तर में उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने हसन मुश्रीफ की विभिन्न कंपनियों में 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था. इसके बाद सोमैया ने इस मामले की शिकायत ईडी के समक्ष की थी. इसी आधार पर ईडी की टीम ने दो महीने पहले भी हसन मुश्रीफ के घर छापेमारी की थी.