
दुर्ग, 8 मार्च . होली के जश्न के बीच भिलाई के खुर्सीपार थानांतर्गत खून की होली खेली गई है. दो गुटों की मारपीट में एक युवक की चाकू मारकरहत्या (Murder) कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और वहीं वारदात में शामिल एक आरोपित को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है.
खुर्सीपार थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्सीपार में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक युवक की चाकू मारकरहत्या (Murder) कर दी गई है. मृतक शुभम राजपूत उम्र 23 वर्ष मोची मोहल्ला, खुर्सीपार का निवासी है. घटना के कुछ समय बाद ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपितों की खोजबीन जारी है. पुलिस (Police) के अनुसार घटना के मुख्य आरोपित सेवक राम निषाद उम्र 38 वर्ष निवासी राजीव नगर, खुर्सीपार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस (Police) मामला दर्ज कर अन्य आरोपितों की तलाश में जुट गई है.
/ चंद्रनारायण शुक्ल