
उमरिया, 13 मार्च . जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत कुदरा निगहरी के करीब शहपुरा मार्ग पर सोमवार (Monday) सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया. यहां सडक़ किनारे खड़ी एक कार पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर पलट गया. घटना के दौरान कार में बैंक (Bank) के दो अधिकारी मौजूद थे. दोनों अंदर बुरी तरह से दब गए. पुलिस (Police) ने कढ़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. जहां से गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी अनुसार एसबीआई मेन ब्रांच के दो अधिकारी सुनील जैन (45) और अरुण प्रताप सिंह (42) सोमवार (Monday) सुबह कार में सवार होकर काम के सिलसिले में डिंडौरी जा रहे थे. इस दौरान शहपुरा मार्ग पर एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया और उनकी कार डंपर के नीचे दब गई. हादसे के बाद दोनों अधिकारी कार के अंदर दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने 108 को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 के ईएमटी नीरज कुमार गौतम और संदीप श्रीवस्तव ने बताया कि लोगों ने घायल अधिकारियों की मदद करने का काफी प्रयास किया, लेकिन खतरे को देखते हुए उन्हें कार के अंदर से निकाल पाना आसान नहीं था. बाद में डंपर के नीचे से कार को खींचा गया और दोनों अधिकारियों को कार से बाहर निकाला गया. हादसे में दोनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए है. दोनों अधिकारियों के सिर कंधे सहित शरीर के लगभग सभी हिस्सों में काफी चोट आई है. दोनों घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है. जिला अस्पताल के डाक्टरों ने दोनों घायलों को जबलपुर (Jabalpur) (Jabalpur)ले जाने की सलाह दी.
/ नेहा पाण्डेय