
भागलपुर, 09 मार्च .जिले में जगदीशपुर प्रखंड के मखना गांव के पास पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार (Thursday) को भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग को 4 घंटे तक जाम कर दिया.
ग्रामीणों की मांग थी कि पंचायत में लंबे समय से पानी की समस्या है और लगातार ग्रामीण प्रशासन को गुहार लगा रहे थे. लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं होने के कारण और गर्मी की आहट के साथ ही लोग आक्रोशित हो गए और सुबह से मुख्य सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद जगदीसपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की और पानी की समस्या को जल्द खत्म करने का आश्वासन दिया.
पंचायत में खराब चापाकल को दुरुस्त करवाने और बोरिंग करवाने की आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और लोगों ने जाम तोड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बार काम नहीं हुआ तो आगे इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा.
/बिजय