
मथुरा (Mathura) , 11 मार्च . मथुरा (Mathura) -वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. यह जानकारी शनिवार (Saturday) शाम डीआरएम की जनसम्पर्क अधिकारी ने दी है.
जनसम्पर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेल बस के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई है. उसे ठीक करने के लिए इज्जतनगर से इंजीनियरों की टीम आई हुई है. इस कारण 12 से 14 मार्च तक रेल बस का संचालन नहीं हो पाएगा. रेल बस में सुधार होने के बाद उसे यथावत मथुरा (Mathura) वृंदावन के बीच संचालित किया.
/महेश