झारखंड पुलिस में इंस्पेक्टर रैंक के 200 पुलिस अधिकारी बनेंगे डीएसपी

झारखंड पुलिस (Police) में इंस्पेक्टर रैंक के 200 पुलिस (Police) अधिकारी बनेंगे डीएसपी

रांची, 12 मार्च . झारखंड पुलिस (Police) में कार्यरत इंस्पेक्टर रैंक के 200 पुलिस (Police) अधिकारियों को डीएसपी रैंक में प्रमोशन मिलेगा. डीएसपी रैंक में प्रोन्नति से पहले इन सभी इंस्पेक्टर को इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग दी जायेगी. सभी इंस्पेक्टरों को झारखंड पुलिस (Police) अकादमी हजारीबाग में रविवार (Sunday) को योगदान देने का आदेश दिया गया है.

झारखंड पुलिस (Police) के छह डीएसपी और 200 इंस्पेक्टरों का छह वीक का इंडक्शन कोर्स ट्रेनिंग अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद दोबारा ट्रेनिंग की तिथि तय की गयी है.

/वंदना